शिवणी गाव मे जागृत हनुमान मंदिर है, और हनुमान जी ने 9 एप्रिल को रात मे दस बजे उनका शेंदूर कवच सोडा तभी से पूजा पाठ अर्चना करके शेंदूर कवच का विसर्जन गावा के लोगो ने बडे उत्साह के साथ उनका विसर्जन किया और हनुमान जयंती के पावन पर्व पर विधी पूजा अभिषेक करके पूर्ण स्थापना की गई और अखंड 108 हनुमान चालीसा पठण गाव की सामाजिक समृद्धी एकता व सामाजिक समस्त के लिए अखंड 108 हनुमान चालीसा पठण 11 एप्रिल, सुबह 11 बजे से लेकर 12 एप्रिल , सुबह तक लगातार लगभग 18 ते 20 घंटे तक, लगातार हनुमान चालीसा पठन किया , हनुमान चालीसा एक महत्वपूर्ण धार्मिक ग्रंथ है, जिसमें हनुमान जी की महिमा और उनके गुणों का वर्णन किया गया है
हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

यह पाठ करने से भय और शत्रुओं का नाश होता है हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में सफलता और सुख की प्राप्ति होती है हनुमान चालीसा हनुमान जी की पूजा और आराधना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।यह पाठ करने से हनुमान जी की शक्ति और साहस की प्राप्ति होती है।
हनुमान जी की महिमा अपरंपार है। वह भगवान राम के परम भक्त और शक्ति के प्रतीक हैं। उनकी भक्ति और शक्ति से हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
Discussion about this post