श्री किशोर दिकोडंवार के और से आपका बहोत धन्यवाद🙏
!! महाकुंभ 2025: सेवा, समर्पण और सनातन का गौरवशाली संगम!!
50 दिनों तक घर-परिवार, सुख-सुविधाओं और व्यक्तिगत जीवन को त्यागकर केवल समाज की सेवा के लिए समर्पित रहना—यह कोई साधारण कार्य नहीं था। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के 100 से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने दिन-रात अथक परिश्रम किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने 7, 10, 15 और 30 दिनों तक सेवा कार्य में अपना योगदान दिया। यह सब केवल संगठन के अनुशासन, विचारधारा के प्रति अटूट निष्ठा और डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया जी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
समर्पण से सेवा तक
महाकुंभ में आने वाले करोड़ों तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क आवास, जलपान, भोजन और चिकित्सा सेवा की समुचित व्यवस्था करना कोई सामान्य कार्य नहीं था। अस्थायी कुंभ नगरी में सीमित संसाधनों के बावजूद—
1) 6 लाख तीर्थयात्रियों को निशुल्क चिकित्सा सेवा एवं दवा वितरण
2) 2 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों को निशुल्क भोजन
3) 2 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क आवास की व्यवस्था
इन सभी कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करना केवल संगठन की दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और ईश्वरीय कृपा से ही संभव हो सका।
वैश्विक पहचान और भविष्य का संकल्प
इस महाकुंभ ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल को एक वैश्विक पहचान दी है। हिंदुत्व की सेवा में लगे कार्यकर्ताओं के त्याग और तप को सभी ने सराहा है। लेकिन यह केवल एक शुरुआत है—अब हमें यहीं नहीं रुकना है। हमारा संकल्प है कि हम हिंदुओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए सतत संघर्ष करते रहेंगे। अब देश की राजनीतिक दिशा हिंदुओं के आधार पर ही तय हो—यही हमारा ध्येय है।
मोदी योगी सरकार की अभूतपूर्व व्यवस्था
इस ऐतिहासिक महाकुंभ में 66 करोड़ तीर्थयात्रियों की सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करना कोई आसान कार्य नहीं था। केंद्र और राज्य सरकारों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बिजली, पानी, शौचालय, यातायात, सुरक्षा और सफाई की अभूतपूर्व व्यवस्था के लिए प्रशासन, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों और सभी अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा।
फिर भी, यदि किसी स्तर पर कोई कमी रह गई होगी, तो हम मां गंगा से क्षमा याचना करते हैं। हमारा प्रयास सदैव यही रहेगा कि आगामी समय में और भी उत्तम व्यवस्थाएं की जा सकें।
और आदरणीय प्रविन तोगडीया अयसे माहान कार्य करते रहे और भी आगे करते रहैगें अयसें माहान व्यक्ती को भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार सें संमानित किया जाये अयसा महाराष्ट्रा-गोवा के माहा-मंत्री किशोर जी डीकोंनडावार ने मांग कि है
अंत में—एक ही उद्घोष
“सनातन की जय हो, हिंदू समाज संगठित हो, भारत पुनः विश्वगुरु बने!”
*आपका स्नेही -अभिषेक किशोर भागडे
चंद्रपूर जिल्हा मंत्री,वरोरा
९६७३५७४७११
जय श्रीराम!
Discussion about this post