कोल्हापुर=दि.6=जिले के चिमगांव में बासी केक खाने के चलते हुई विष बाधा की वजह से 5 ते8 वर्षीय भाई बहन की मौत हो गई.
दोनों बच्चों की बासी केक खाने के चलते अचानक ही तबियत बिगड़ी थी और पहले
श्रियांश रणजीत अंगाज 5 नामक बच्चे ने दम तोड़ा और उसका अंतिम संस्कार निपटाने के बाद जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो श्रियांश की बहन काव्या रणजीत आग़ाज़ 8 ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना के चलते पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक कागल तहसील के चिमगांव में रहने वाले रणजीत आग़ाज़ के दोनों बच्चों ने दो दिन पहले फ्रिज में रखा बासी केक खाया था जिसके बाद दोनों ही बच्चों को उल्टी व मचलने की तकलीफ शुरू हुई.
ऐसे में दोनों बच्चों को इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर दोनों बच्चों ने एक एक कर कुछ समय के अंतराल पर एक ही दिन के भीतर दम तोड दिया.
Discussion about this post