
धारणी=18 फ़रवरी=धारणी तहसील के केकड़ाखेड़ा गांव के पास बाघ के आतंक के बाद अब धारणी शहर के पास स्थित धारणमहू गांव के परिसर में भालू के आतंक मचाने की जानकारी मिली है।गांव में भालू देखे जाने से वह रहने वाले आदिवासी लोगों में भय व्याप्त हो गया है। दो दिनों से यह भालू गांव में विचरण कर रहा है। धारणमहू गांव के पास के बड़नाला नख़ालय नाले के पास ही उस भालू को देखा गया है। बताया जा रहा है कि 15 एक भालू ने गाय का शिकार किया था। अब यह भालू गांव में आतंक मचा रहा है. भालू के कारण गांव में रहने वाले लोगों की सुरक्षा का खतरा पैदा हो ही गया है । साथ ही खेतों में लगी फसलों को भी यह भालू नुकसान पहुंचा सकता है।लोगों का कहना है कि गांव में नर मादा दोनों घूम रहे हैं. उल्लेखनीय है कि धारणमहू, उकूपाटी, नीरगुडी, ढ़करमल गांव के समीप हर दिन जंगली सूअर भी रात के समय झुंड में घूमते हैं। ये भी खेत में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाते है. ऐसे में भालू के गांव में आने से वहां रहने वाले आदिवासी लोगों की समस्या ओर ज्यादा बढ़ गई हैं।
Discussion about this post