*कार्यक्रम में सौ. वर्षाताई पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिति* प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री दशहरा उत्सव समिति, मामा चौक गोंदिया में विजयदशमी के उपलक्ष पर 51 फीट के भव्य रावण का दहन ( वर्ष 20 वा) किया गया।
गोंदिया के सबसे बडे विजयदशमी की उत्सव में अपार जन समुदाय के बीच कार्यक्रम का उद्घाटन मनोहरभाई पटेल अकैडमी की अध्यक्षा श्रीमति वर्षाबेन प्रफुल पटेल के हस्ते हुआ। प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन उपस्थित थे । कार्यक्रम की प्रस्तावना में आयोजक नानू मुदलियार ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।
श्रीमति वर्षाबेन पटेल ने सर्वप्रथम राम सीता लक्ष्मण हनुमान की झांकी का पूजन किया अपने मार्गदर्शन में उन्होंने सेवानिवृत्त फौजियों की प्रशंसा की और समस्त जिले वासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर नानू मुदलियार को बधाई दी।
इस अवसर पर सिव्हिल लाइन परिसर के सेवानिवृत्त फौजियों व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं का श्रीमती वर्षाबेन पटेल के हस्ते सत्कार किया गया। 2 घंटे की आतिशबाजी , जबलपुर का प्रसिद्ध मयूर नृत्य , राम दरबार दसरा उत्सव का प्रमुख आकर्षण थी । दशहरा उत्सव की संपूर्ण रूपरेखा श्री नानू मुदलियार व सविता मुदलियार द्वारा निर्धारित की गई।
कार्यक्रम के सफ़लतार्थ, चंदूजी मेश्राम, शिवराजजी भंडारक, राधेश्यामजी मेंढे, श्री लाडेकर, अशोक नसीने ,राजू भगत, दिलीप काले, संजय दुबे, कैलाश क्षीरसागर, प्रियेश मुदलियार, राजा देशमुख, महेश पांडे, कमलेश नशीन, निरजसिंह नागपुरे, अनिल इल्लुरु, रवि राहंगडाले, अनूप बोरकर, मनोज बिसेन, संजय सोनवानी, योगेश रामटेककर ,आलोक कटकवार, महेश जवनिया, शुभम गायधने, नवनीत आगलावे,
कुणाल पांडे, संदीप पारधी, समीर चौधरी, अश्विन शिवसागर भवन पर यानी नलिन जंभुलकर, राजू सूर्यवंशी, शशांक बल्हारे, आयुष शिरसागर, श्रेयष थानथराटे ने प्रयाश किया। सूत्र संचालन निरजसिंह नागपुरे ने आभार प्रदर्शन समिति सचिव प्रियेश मुदलियार ने किया।
Discussion about this post