
धारणी=२२ डिसेंबर=धारणी नगर पंचायत द्वारा धारणी शहर के कई वार्डो में रात में स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से अंधेरा छाया हुआ है और इस पर नगर पंचायत की लापरवाही उफान पर दिखाई दे रही है.इसी नगर पंचायत में करीब पांच वर्ष से प्रशासक राज रहने से कार्यालय में जन सामान्यो के छोटे मोटे कामों के लिए दर दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है, इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है धारणी शहर के प्रभाग क्र 9 एवं 2 में नप द्वारा स्ट्रीट लाइट नहीं लगाने से वहां के टिंगरया रास्ते पर गड्ढों में हादसे हो रहे थे और आजू बाजु के झाड़ियों में सांप ,बिच्छू ,से नागरिकों खतरा बढ़ गया था. इसके लिए शहर के समाजसेवक सूरज मालवीय ने अपने स्वखर्च से बड़े बड़े बजाज कंपनी के करीब 10 से 15 लाइट लगवाए जिससे प्रभाग क्र 9 में नागरिकों को राहत मिली हुई है।
Discussion about this post