जालना मे गज केसरी स्टील कंपनी मे भीषण स्फोट 25 से 30 लोग जखमी 2 से 5 की हालत नाजुक आखिर कब तक मौत का खेल खेलेगे ये जालना की स्टिल कंपनियो के मालक जालना की हर एक स्टील कंपनी में ऐसे हादसे आए दिन होते रहते है आम मजुरी वाले लाखो इंसानो की कोई किमत नही है इन स्टील मालको के पास ना कोई ठोस नियोजन है ईनके पास जिस से किसी गरीब लाचार मजदूर कर्मचारी की जान बचा पाए अब बहुत हो गया इन स्टील मालकों की ओर से जालना मे खुन की होली बंद होनी चाहिए व बिते 18 साल मे हजारों किसानो को लालच बहला फुसलाकर हर किसान परिवार के दर पर आपशी रजिश निर्माण करवा कर लाखो करोडो की किमती जमीने हजारो ऐकर हजारो गट बेभाव में अपने नाम करवा कर किसानो के साथ धोखाधड़ी भी की है साथ ही इन सभी स्टिल कंपनी मालिको के साथ हर एक उस सेठ की बेनामी संपत्तियो की भी जांच होनी चाहिए.
जिन्होने हजारो लाखो किसानो की जमीन लालच बहला-फुसलाकर करोडो अबजो का टैक्स जीएसटी की चोरी करते हुए अनगिणत बेनामी संपति जमा की है सरकार व किसानो के साथ धोखाधडी की है ऐसे व्यक्तियो के खिलाफ सक्त कारवाई की जाए व दो साल पहले आयकर विभाग की ओर से जालना में आयकर विभाग ने स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेड डेवलपर के यहां छापेमारी की है, जिसमें बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति विभाग को मिली है करीब 500 करोड़ की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग ने जब्त किया है, इसमें 58 करोड़ रुपये कैश 32 किलो सोना, हिरे-मोती के दाने और कई प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं उसके आगे कया कार्रवाई की गई है उसका स्पष्टीकरण जालना वासियो को आयकर विभाग की ओर से दिया जाना चाहिए……शिकायतकर्ता जालनावासी… सुरज गौड़
Discussion about this post